आदरनिय प्रधानसेवक श्री नरेन्द्र मोदी जी...
.मैं सुचित करना चाहता हूँ कि बिहार राज्य के उतरी भाग जो प्राचीन काल से "मिथिला " नाम से विख्यात है और जहाँ सिद्ध महापुरूष और विद्वानो ने जन्म लिया, जहाँ सीता जैसी बेटी का जन्म हुआ और ये क्षेत्र सदैव अपनी विद्वता, सभ्यता, संस्कृति एवं मृदुल भाषा के लिए जगजाहीर रहा, आज ये क्षेत्र बिहार राज्य मे होने के कारण खतरे मे है । राज्यसरकार की उदासीनता और सौतेला व्यवहार इस क्षेत्र के लिए अभिषाप बन गया है । प्राचीन भाषा और सभ्यता विलुप्त होने के कगार पर है । इसे बचाने के लिए मिथिलावाशी को स्वराज चाहिए । अतः श्रीमान से निवेदन है कि मिथिलावाशी के कष्ट को समझते हुए हमे अलग मिथिला राज्य दे ।
निवेदकः मिथिलावाशी